Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के विजेता बने अजय सिंह

winner

winner

नई दिल्ली| टीवी डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को अपना विजेता मिल चुका है। गुड़गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय सिंह (टाइगर पॉप) इस सीजन के विजेता रहे हैं। रविवार रात शो के ग्रैंड फिनाले में इन्होंने सबसे ज्यादा वोट कमाकर शो जीता। ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का चेक और महंगी गाड़ी लेकर घर लौटे। वहीं, इनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख रुपये का चेक मिला।

‘नागिन’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित का फनी वीडियो वायरल

वहीं, मुकुल जैन दूसरे नंबर पर रहे और श्वेता वॉरियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शो के जजेज की बात करें तो इसमें गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल रहे। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शो को होस्ट किया था।

बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें तो जजेज से पहले ही एचडी पॉपर नाम का टाइटल मिल गया था। उन्हें टाइगर पॉप कह कर भी बुलाया जाता है। वह इस साल की ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में से एक थे। शो द्वारा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और ऊंची उड़ान भरने का सुनहरा मौका मिला था।

Exit mobile version