Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजिंक्य रहाणे बोले – ‘प्लेइंग XI पर फिलहाल फैसला नहीं, अश्विन होंगे हमारे लिए अहम’

india vs australia

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एडिलेड टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे, और इसके बाद उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। मैच से दो दिन पहले रहाणे ने कहा है कि अभी तक प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, इसके अलावा उन्होंने आर अश्विन की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘टीम में रविचंद्रन अश्विन की भूमिका काफी अहम है। वह काफी अनुभवी हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी वैरिएशन है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में उनका रोल हमारे लिए काफी अहम है। मुझे यकीन है कि उनके लिए यह सीरीज काफी अच्छी होगी।’ उप-कप्तान ने कहा, ‘हम यहां महीने भर पहले पहुंच गए थे।

टी20 टूर्नामेंट के साथ श्रीसंत कर सकते हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी

क्वारन्टीन पीरियड चैलेंजिंग था और हम भाग्यशाली रहे कि हमें अभ्यास सेशन का मौका मिला जो अच्छा है। टीम की तैयारी काफी अच्छी है। हमें इस साल प्रैक्टिस करने और रणनीति बनाने का मौका मिला। पहले टेस्ट मैच से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलने से हमें मदद मिली। हम इस सीरीज का शानदार तरीके से आगाज करने के लिए उत्सुक हैं।’

रहाणे ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है और उनके घर में कंगारू टीम के खिलाफ खेलना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण होता है। उनके पास टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और इन खिलाड़ियों को यहां का एन्वॉयरमेंट अच्छे से पता है। प्रैक्टिस मैचों में हम उनके खिलाफ खेले। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अच्छी और संतुलित है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के माहौल में खुद को ढालना काफी महत्वपूर्ण है और एक टीम के रूप में खेलना बहुत जरूरी है। जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आपको किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती। ऑस्ट्रेलिया में हालात थोड़े बेहतर है और हमारे लिए फिलहाल अन्य चीजों के अलावा सीरीज पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा जरूरी है।’

Exit mobile version