Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजित आगरकर ने चुनी अपनी IPL 2020 की टीम

ajeet agarkar

अजित आगरकर

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन समाप्त हो चुका है। मुंबई इंडियंस की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आईपीएल के खिताब को पांचवीं बार अपने नाम किया। रोहित की कप्तानी मे खेली रही मुंबई इंडियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में भी कामयाब रही।

टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल 2020 की अपनी टीम चुन रहे हैं। आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग के बाद अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने इस सीजन  की अपनी टीम चुनी है।

देवदत पडीक्कल : करियर मे आगे बढ़ने के लिए कोहली से मिली है यह खास सलाह

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा यूट्यूब पर शेयर की गई वीडियो मे अजित आगरकर ने अपनी आईपीएल की टीम का जिक्र किया है। आगरकर ने ओपनर के तौर पर अपनी टीम में डेविड वॉर्नर को शिखर धवन को रखा है, जबकि तीसरे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को ना रखते हुए मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल किया है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव और पांचवें नंबर पर बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में जगह दी है। आगरकर ने दो ऑल-राउंडर के रूप में मार्कस स्टोयनिस और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में रखा है। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने पर्पल कैप विनर कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।

Exit mobile version