Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजीत हत्याकांड: धनंजय सिंह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, कोर्ट में कर सकते है सरेंडर

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

लखनऊ। अजीत सिंह हत्याकांड में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से जौनपुर के पूर्व सांसद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसकी तलाश में मंगलवार को भी पुलिस टीमों ने छापेमारी की लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। धनंजय सिंह के करीबियों का कहना है कि वह अब किसी भी वक्त न्यायालय में सरेंडर कर सकता है। अजीत सिंह की हत्या के मामले में जांच अधिकारी के मुताबिक धन्नंजय सिंह को भगौड़ा घोषित कर उस पर इनाम घोषित करने की रिपोर्ट भेज दी गयी है।

लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धन्नंजय सिंह की गिरफ़्तारी के लिए मंगलवार को भी छापेमारी की गयी लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसके जितने भी करीबी साथी वो भी फरार हैं। अजीत सिंह की हत्या के मामले में मोहर सिंह ने केस दर्ज कराया था। इसमें आजमगढ़ जेल में बंद ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू और अखंड पर आरोप लगा था। मोहर सिंह ने शूटर गिरधारी को पहचान लिया था।

पुलिस रिमाण्ड पर 14 फरवरी की रात असलहा बरामद कराने के दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने गिरधारी को मार गिराया था। जांच में पता चला कि गिरधारी के अलावा पांच शूटरों रवि यादव, मुस्तफा उर्फ बंटी, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, राजेश तोमर और संदीप सिंह बाबा के साथ गैंगवार को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चार शूटरों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि गिरधारी ने कस्टडी रिमांड में कुबूला था कि अजीत की हत्या में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, सावधानी बरती जाए : योगी

शनिवार को पुलिस ने पूर्व सांसद के खिलाफ सीजेएम की कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया। इसके बाद से वह अंडरग्राउंड है। विभूतिखंड पुलिस लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में दबिश दे रही है, पर उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने धनंजय पर शिकंजा कसने के लिए उसके करीबियों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया था। इसकी भनक लगते ही सभी ने मोबाइल बंद कर लिया है। पुलिस ने अब पूर्व सांसद के करीबियों के घरों के आस-पास टीमें लगाना शुरू कर दिया है।

उधर, सूत्रों की मानें तो धनंजय सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए किसी पुराने मामले में समर्पण करने की तैयारी भी कर रहा है। पूर्व सांसद के वकील गिरफ़्तरी पर रोक लगाने के लिए कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर चुके हैं।

Exit mobile version