Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अजीत पवार कोरोना पॉज़िटिव

ajit pawar

ajit pawar

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल पुथल के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार (ajit pawar) तथा कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल साेमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।

श्री पवार ने सोमवार को कहा की कि उन्होंने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। यह दूसरी बार है जब वह इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले, 27 अक्टूबर को, उनका परीक्षण सकारात्मक आया था, लेकिन एक सप्ताह के भीतर वे ठीक हो गए थे।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने भी आज कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। श्री पवार ने ट्वीट कर कहा, “ मैं अपने कोविड परीक्षण पॉजिटिव आने की पुष्टि करता हूं।”

आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं की भी भूमिका: स्वतंत्रदेव

उन्होंने कहा, “ मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है, लेकिन मेरा स्वास्थ्य ठीक है। मैं चिकित्सक से परामर्श कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद से मैं जल्द ही इसे हराकर आपकी सेवा में वापस आऊंगा।” उन्होंने कहा, “ मेरे संपर्क में आने वाले सावधान रहें और किसी भी लक्षण होने पर तुरंत कोरोना परीक्षण करवाएं।”

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे।

Exit mobile version