Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में फिर तेज हुई सियासत, 30 विधायकों के साथ अजित पवार पहुंचे राजभवन

Ajit Pawar

Ajit Pawar

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। एनसीपी के 30 विधायकों के साथ अजित पवार (Ajit Pawar) राजभवन पहुंचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह शिंदे सरकार में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ नौ विधायकों को मंत्री भी बनाया जा सकता है। इससे पहले अजित पवार का एनसीपी नेता शरद पवार के साथ अनबन की खबरें सामने आई थी।

अजित पवार (Ajit Pawar) ने कुछ दिन पहले ही संगठन से जाने की इच्छा जताई थी। उधर, ताजा अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा रहा है किअजित पवार पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

अजित पवार (Ajit Pawar) ने कुछ दिन पहले ही संगठन में जाने की इच्छा जताई थी।ऐसे में अजित पवार आज मुंंबई में हैं। जबकि आम तौर पर वह शनिवार को ही पुणे निकल जाते हैं और सोमवार को वापस लौटते हैं। लेकिन इस बार अंदरखाने पक रही खिचड़ी की वजह से वह इस बार पुणे नहीं गए। पार्टी से उनकी नाराजगी के बीच रविवार की सुबह पार्टी के दर्जनों नेता उनके घर पहुंच गए। थोड़ी देर बातचीत के बाद अजित पवार राजभवन पहुंचे हैं।

शिष्य ही नहीं, गुरु के साथ योगी आदित्यनाथ ने पुत्र का भी निभाया धर्म

बताया जा रहा है कि अजित पवार (Ajit Pawar)  के घर हुई बैठक में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, प्रफुल पटेल, विधायक दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और अन्य नेता बैठक के लिए अजीत पवार के घर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि अजित पवार (Ajit Pawar) के घर हुई बैठक में दिलीप पाटील, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, किरण लहमाटे, निलेश लंके, धनंजय मुंडे, रामराजे निंबालकर, दौलत दरोडा, मकरंद पाटील, अनुल बेणके, सुनिल टिंगरे, अमोल मिटकरी, अदिति तटकरे, अमोल कोल्हे, शेखर निकम, निलय नाईक भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अजित पवार प्रदेश अध्यक्ष का पद चाहते हैं।

Exit mobile version