Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजित कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ ने रिलीज से पहले किया 155 करोड़ का बिजनेस

valimai hindi

valimai hindi

मुंबई | साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) स्टारर ‘वलिमै’ (Valimai) गुरुवार (24 फरवरी) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ के कई सिनेमाघरों में फिल्म का पहला शो आज सुबह 4:00 बजे से शुरू हुआ, लगभग सभी थिएटर्स में फिल्म के शो हाउस फुल जा रहे हैं। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करेगी।

सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों के बाहर के कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों की भारी-भरकम भीड़ को सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है। फैंस इस फिल्म को इंडियन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ बता रहा हैं। फिल्म को चार भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज किया गया है।

फिल्म और अजित कुमार (Ajith Kumar) को लेकर फैंस का क्रेज इतना है कि साउथ के कई शहरों में सिनेमाघरों के बाहर सड़को पर जाम लगा हुआ है। जिसके कारण कई रूट डायवर्ट भी करने पड़ रहे हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस फिल्म की स्क्रिनिंग के लिए चेन्नई के FDFS थिएटर पहुंचे प्रोड्यूसर बोनी कपूर की कार को दूध और दही से नहलाते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं कई वीडियोज में फैंस अजित कुमार (Ajith Kumar) के बड़े-बड़े पोस्टर्स को भी दूध से नहलाते नजर आ रहे हैं। हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे थिएटर के बाहर फैंस की भीड़ को देख कर काफी हैरान और खुश दिख रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयंबटूर के अर्चना थिएटर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अजित कुमार के फैंस पर पेट्रोल बम फेंका गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म ‘वलिमै’ (Valimai) के थिएट्रिकल राइट्स वैश्विक स्तर पर कुल 96 करोड़ रुपए में बिके हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही वैश्विक स्तर पर 96 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इस आंकड़े के जरिए अजित कुमार की ‘वलिमै’ (Valimai) ने उनकी साल 2017 में आई फिल्म ‘विवेगम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने थिएट्रिकल अधिकार 85 करोड़ रुपये में बिके थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित कुमार (Ajith Kumar) की फिल्म ‘वलिमै’ (Valimai)  थिएट्रिकल राइट्स से इतर सेटेलाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और म्यूजिक के जरिए करीब 60 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस लिहाज से अजित कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ (Valimai)  रिलीज से पहले ही 155 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। एच विनोथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजित कुमार-हुमा कुरैशी (Ajith Kumar-Huma Qureshi)के अलावा कार्तिकेय, योगी बाबू, सुमित्रा और पुगाज भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। अजित ने फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल प्ले किया है। फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version