Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मऊ जिले की घोसी विधान सभा में भी डबल इंजन की सरकार बनाना है: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने आज मऊ जिले की घोसी विधान सभा के उप चुनाव के लिए भाजपा के घोषित उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के समर्थन में वोट देने के लिए घोसीवासियों से अपील की।

उन्होंने कहा कि इस बार मऊ जिले की घोसी विधान सभा में भी डबल इंजन की सरकार बनाना है। घोसी के चौमुखी विकास के लिए यह जरूरी भी है और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के जनहित के विकास कार्यों का लाभ घोसी की जनता को भी दिलाना है।

एके शर्मा (AK Sharma) आज मऊ के कोपागंज में बापू इण्टर कालेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के पक्ष में आयोजित नामांकन जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग, जन-प्रतिनिधि, समर्थक हजारों की संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है।

निकाय चुनाव के दौरान घोसी की जनता ने अपना अपार जन समर्थन देकर यहां के भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताया और घोसी में पहली बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनी। इसके लिए उन्होंने घोसीवासियों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। कहा कि पिछली बार घोसी में दारा सिंह चौहान के विधान सभा चुनाव जीतने के बावजूद यहां पर डबल इंजन की सरकार नहीं बन पायी थी।

अब घोसीवासियों के लिए घोसी में भी डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका मिला है। यह मौका पीएम मोदी, अमित शाह एवं जे0पी0 नड्डा ने घोसी की जनता को दिया है। इस बार घोसी में डबल इंजन की सरकार बनाना है, जिससे यहां के विकास कार्यों में जो भी रूकावटें आ रही हैं, उसे हल करने एवं दूर करने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की झोली में अपना अमूल्य मत देकर घोसी में दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)  को भारी मतों से विजयी बनाएं।

प्रधानमंत्री की स्वच्छता की सोच को प्लास्टिक मुक्त बनाकर प्रदेश को और आगे बढ़ाना है: नितिन बंसल

एके शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि लोग आपको जाति-पाति के नाम पर बांटने आएंगे, लेकिन आपकी घोसी के विकास, यहां की नगर पंचायतों के विकास के साथ अपने बच्चों के बेहतर भविष्य एवं विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देना है और प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करना है, जिससे दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के माध्यम से इस क्षेत्र का विकास किया जा सके साथ ही एके शर्मा (AK Sharma) भी हमेशा आपके बीच विकास कार्य के लिए उपस्थित रहेगा।

Exit mobile version