आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शुक्रवार को लालगंज स्थित एक मैरिज हाल में बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ सम्मेलन के माध्यम से बूथों पर पकड़ बनाकर अपने बूथ सबसे मजबूत के नारे को सरोकार करना चाहती है।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा है अपना बूथ सबसे मंजबूत। इस नारे को अगर कोई सार्थक बनाता है तो वह हमारा बूथ अध्यक्ष ही है। भाजपा कहती है कि बूथ जीता चुनाव जीता। बूथ को जीतने की जिम्मेदारी हमारे बूथ अध्यक्ष और उनकी कार्यकारणी पर होती है। बूथ अध्यक्ष संगठन की रीढ़ हैं।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तो, वह बूथ अध्यक्षों के कठिन परिश्रम से ही संभव होगा। हमारी पार्टी यह कहती है कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ पहले वोटिंग करा लेनी है। कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करानी होगी।
जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प के साथ वोटिंग करानी है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को ये लग जाए की भाजपा पहले ही बूथ जीत चुकी है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मुराहू राजभर, लोकसभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल, लोकसभा संयोजक विनोद राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, विधानसभा प्रभारी हनुमंत सिंह, विधानसभा संयोजक प्रमोद राय, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, उमाकांत तिवारी, विक्रांत सिंह, राजेश सिंह, बृजेश राय आदि मौजूद रहे।