Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस की सरकार में जब इमर्जेंसी लगी तब खतरे था संविधान, अब नहीं: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

चित्रकूट। यूपी सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। किसी सीट से पत्नी तो कही से पति कहीं से चाचा का लड़का चुनाव लड़ रहा है। भाजपा देश हित को देखकर ही टिकट देती है।

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चित्रकूट का बूथ सम्मेलन का आयोजन बुधवार को वृंदावन गार्डन में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि बहुत से जिहादी हमारे देश में आए। जिन्होंने हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाया। हमारी संस्कृति की जड़ें बहुत मजबूत हैं।

‘अखिलेश जी… आपको न माया मिली न राम’, एके शर्मा का अखिलेश पर पलटवार

कांग्रेस की सरकार में जब इमर्जेंसी लगी तब संविधान खतरे था अब संविधान को कोई खतरा नहीं है। आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलने वाले राजनैतिक दस्यु हैं। इनसे छुटकारा पाना हमारी जिम्मेदारी हैं।

Exit mobile version