Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बदलापुर महोत्सव में 501 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, एके शर्मा ने दिया आशीर्वाद

AK Sharma

AK Sharma

जौनपुर। बदलापुर में दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव का आयोजन शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगा। महोत्सव के पहले दिन शनिवार को लगभग 500 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराया गया, जिसमें 10 मुस्लिम जोड़े का निकाह पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री डॉ ए के शर्मा (AK Sharma) ने पहुंचकर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया। जिसको पाकर दिव्यांगजन काफी खुश नजर आ रहे थे। बदलापुर महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही सरकार द्वारा आम जनता को प्रदान किए जाने वाले तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया जा रहा है। महोत्सव में जनपद ही नहीं अन्य प्रदेशों के भी तमाम जनप्रतिनिधि उद्योगपति भी मौजूद रहे ।

प्रभारी मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma)ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विधायक बदलापुर के सहयोग से काफी संख्या में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया है, जिसमें 10 मुस्लिम जाेड़े भी शामिल है इनका भी निकाह कराया गया है। साथ ही साथ 10 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया है।

सामूहिक विवाह के दौरान उपस्थित जन समूह को आनंद करने के लिए तमाम तरह मंगल गीत का भी आयोजन किया गया। विवाह के दौरान गए जाने वाले तमाम गीतों को भी महिलाओं ने मंच से गया।

बेटी और उसके सम्मान की रक्षा डबल इंजन सरकार का लक्ष्यः सीएम योगी

विभिन्न प्रदेशों से आए तमाम कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री के शर्मा (AK Sharma)को सम्मानित किया गया, साथ ही साथ मोनी बाबा के रूप में विख्यात संत को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

इस दौरान जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version