लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत् 2079 से प्रारम्भ होने वाले भारतीय नव संवत्सर (Indian New Year) व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के शुभ अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं सुखद भविष्य की कामना की है।
नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंत्री ने कहा है कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। देवी के नौ स्वरूपों के माध्यम से हम मूल प्रकृति के विभिन्न स्वरूपों की उपासना करते हैं।
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता : एके शर्मा
मंत्री ने अपने बधाई संदेश में उत्तर प्रदेशवासियों से नवीन ऊर्जा एवं प्रदेश में नई सरकार की शुरूआत पर उत्तर प्रदेश को दिव्य एवं भव्य बनाने के संकल्प के साथ पर्व मनाने की अपील की है।