Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर पंचायत में बेहतर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें: एके. शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को बाराबंकी के नगर पंचायत रामनगर और देवा में चल रहे ‘नगर सफाई महाअभियान’ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां के सफाई कर्मियों से रूबरू होते हुए उनका कुशल क्षेम जाना। बेहतर साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक से तमाम जानकारी लेते हुए नगर के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही है। मौजूदा सभासद अवनीश कुमार मिश्रा, केडी खान, राजेश शुक्ला, शुभम जायसवाल सहित समस्त सभासदों से परिचय प्राप्त कर कहा कि वह अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं।

नगर पंचायत अध्यक्ष की महादेवा तीर्थ स्थल को नगर पंचायत में मिलाने की बात को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। इस पर लोकसभा चुनाव के बाद विचार किया जाएगा। नाला निर्माण कराए जाने की मांग पर उसका भी स्टीमेट मांगा है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma), सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, चेयरमैन रामशरण पाठक ने नगर पंचायत परिसर में अमरूद के पौध का संयुक्त रूप से रोपण किया। इसके बाद एके शर्मा (AK Sharma)  ने लोधेश्वर महादेव मंदिर जाकर भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मानव कल्याण की कामना की।

3 IAS अफसरों का तबादला, ऋति महेश्वरी बनीं आगरा की कमिश्नर

पुजारी आदित्य नाथ तिवारी ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन व जलाभिषेक कराया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित तिवारी सहित सभी सदस्यों ने शहरी विकास मंत्री (AK Sharma) को प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा एक ज्ञापन देकर लोधेश्वर महादेवा से रामनगर तक स्ट्रीट लाइट लगवाने मांग की।

Exit mobile version