Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर विकास मंत्री ने हाथरस हादसे पर दुःख प्रकट किया, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने हाथरस स्थित सिकंदराराऊ में भगदड़ से हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने ने कहा कि हाथरस में हुई दुर्घटना (Hathras Incident) अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। इस हादसे में दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने हादसे में घायलों के शीघ्र ही उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और एटा जिला प्रशासन तत्पर है।

हाथरस घटना में दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं: योगी आदित्यनाथ

बता दें हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को ‘भोले बाबा’ का एक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के बाद, जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से नीचे आ रहे थे, तभी अचानक भक्तों की भीड़ उनकी ओर उन्हें छूने के लिए दौड़ने लगी और जब ‘सेवदारों’ ने उन्हें रोका तो वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 116 लोगों की मृत्यु हो गयी। मरने वालों में ज्यादातार महिलायें शामिल हैं।

Exit mobile version