लखनऊ/मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) यूपी की राजनीति में आते ही पूरे राज्य की सेवा के साथ-साथ चमत्कारी ढंग से अपने गृह जनपद मऊ (Mau) को सजाने-संवारन में लगे हैं। नगर विकास मंत्री ने बिलकुल शुरुआत के दिनों में ही कई काम करा दिए जिसमें रेलवे, बस स्टेशन, हॉस्पिटल सड़क-चौराहा आदि शामिल था। उनके प्रयासों से मऊ ज़िले में मेडिकल कालेज का सपना भी पूर्ण हो रहा है।
वहीं जिले में अब बड़ा औद्योगिक पार्क भी बनने जा रहा है। यह कई दशकों से बंद पड़ी कतई मिल की विशाल ज़मीन पर बनेगा। सैकड़ों फ़ैक्टरियां लगेंगी, जिससे हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा।
मऊ सहित पूर्वांचल अब औद्योगिक क्रांति की तरफ़…#HumaraUP @RSSorg@narendramodi @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @idharampalsingh @Bhupendraupbjp @BJP4India @BJP4UP @SureshKKhanna @FinMinIndia @UPPCLLKO @NagarVikasUP @HardeepSPuri @PMOIndia #CabinetDecision @DMMau1 @UPGovt pic.twitter.com/Xmgda6ovzy
— A K Sharma (@aksharmaBharat) March 11, 2023
ज्ञातव्य हो कि इस साल सितंबर महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मऊ प्रवास के दरम्यान श्री शर्मा (AK Sharma) ने उनसे निवेदन किया था। जिसे स्वीकृत करके कल उप्र सरकार ने मऊ ज़िले में औद्योगिक पार्क के लिए मंज़ूरी दे दिया है।
हर इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहा है यूपी: एके शर्मा
मऊ ज़िले के वर्षों से विलंबित कार्य को साकार कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी का उन्होंने (AK Sharma) ज़िले की जनता की ओर से धन्यवाद किया है।