Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ/मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) द्वारा मऊ जनपद में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अंतर्गत स्ट्रीट लाइट सम्बंधी 03 विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया, जिनकी कुल लागत 408.50 लाख रुपए है।

सर्वप्रथम नगर विकास मंत्री (AK Sharma) द्वारा गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ तक तथा साबरी मस्जिद से मिर्जाहादीपुरा चौक तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल को लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठान कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी कुल लागत 156.56 लाख रुपए है।

इसके उपरांत नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने मिर्जाहादीपुरा चौक से हकीकतपुर पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल आर्म एलईडी लाइट अधिष्ठापन कार्य का भी शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल लागत 121.89 लाख रुपए है।

इसी क्रम में नगर पालिका में विस्तारित क्षेत्र अमारी पुलिया से बड़ागांव होते हुए पूर्व पालिका सीमा तक 09 मीटर लंबे गैल्वेनाइज्ड पोल लगाकर डबल एलईडी अधिष्ठापन कार्य का शुभारंभ हुआ, जिसकी कुल लागत 130.04 लाख रुपए है।

इस दौरान नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही, प्रदेश के चहुमुखी विकास का लाभ आमजन को मिल रहा। बिना भेदभाव के योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा।

मंत्री  के लोकार्पण कार्यों के दौरान मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय सहित अन्य  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version