लखनऊ: महाकुंभ-2025 का आयोजन दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था, डिजिटली इम्पावर्ड इंडिया तथा सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था में हुआ है, जिसमें विकसित भारत की झलक दिखी। इसके पहले प्रयागराज व कुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई कार्य नहीं हुआ। महाकुंभ की तकनीकी व्यवस्था, स्वच्छता की महक और बिजली की चमक से देश और प्रदेश की पूरी दुनिया में पहचान बनी। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व प्रेरणा और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ का सफल आयोजन किया गया जो कि पूरी दुनिया के लिए नजीर बन गया। तीर्थराज प्रयाग को हम सबने मिल कर अद्भूत तीर्थराज बना दिया।
उ.प्र. के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को लखनऊ के रेनेसा होटल, गोमती नगर में इंडिया न्यूज चैनल और आई टी वी नेटवर्क के सहयोग से ‘रियल हीरोज आफ महाकुंभ-2025’ विषयक आयोजित कॉन्क्लेव में उपस्थित होकर यह बात कही। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में जाम से मुक्ति के लिए दर्जनों क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाए गए। सड़कों का चौड़ीकरण किया गया। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पक्के घाटों का निर्माण किया गया। इसी प्रकार भरद्वाज ऋषि आश्रम, लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, अक्षयवट कॉरिडोर, श्रंृगवेरपुर में निषादराजधाम, नागवासुकीधाम आदि स्थलों का विकास किया गया। साथ ही एक नया प्रयोग करते हुए वेस्ट टू वेंडर से सभी ज्योर्तिलिंग को समाहित शिवालय पार्क भी बनाया गया। इसके अलावा केन्द्र सरकार से नेशनल व स्टेट हाइवेज, रेलेवे और एयरपोर्ट के भी कार्य हुए।
ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि महाकुंभ के चमक की तारीफ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से नासा के अंतरिक्ष यात्री ने भी ट्विट करके दुनिया का सबसे चमक वाला स्थान बताया था। महाकुंभ में प्रकाश की व्यवस्था के लिए 52 हजार से अधिक पोल लगाए गए थे। कैंपों में 05 लाख विद्युत कनेक्शन दिए गए और विद्युत कर्मियों के प्रयास से 01 सेकंड के लिए भी बिजली नहीं गई। इसी प्रकार पानी, अग्निशमन, सीवर की व्यवस्था के लिए भी हजारों किलोमीटर तक भी पाइपलाइन बिछाई गई। पूरी व्यवस्था की 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए एआई कैमरे, ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। महाकुंभ की सफाई व्यवस्था के लिए मैन और आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया गया। श्रद्धालुओं से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। मेला क्षेत्र में डेस्टबिन रखवाए गए।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार वर्क कल्चर को बदलने का प्रयास कर रही है। जिससे व्यवस्थओं को और सुदृढ़ किया जा सके। जैसे की शहरों की सफाई के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई जिसमें सुबह 05 बजे से सफाईकर्मी सफाई कार्यो के लिए निकल जाते है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ से यह सीख मिली है कि सृष्टि को चलाने वाला एक ही है। श्रद्धा और विश्वास ही सृष्टि को संचालित कर रही है, जिससे महाकुंभ में 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने पर भी कहीं से भी किसी अप्रिय दुर्घटना, छिनौती आदि की घटना घटित नहीं हुई।
श्रीरामलला मंदिर में 30 को होगी मूर्तियों की स्थापना, जून में प्राण प्रतिष्ठा
इस अवसर पर ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने महाकुम्भ के रीयल हीरोज को सम्मानित भी किया। महाकुंभ में स्वच्छता के उत्कृष्ट कार्यों को करने वाले 10 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। इसमें सीमा, विजय कुमार, लक्खी देवी, संजय कुमार मौर्य, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, रघुनाथ, पिंकी, आनंद, जगूनाथ एवं महिमा को सम्मान दिया। इसी प्रकार उन्होंने विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 विद्युत कार्मिकों भी सम्मानित किया।
इसमें मनोज गुप्ता अधीक्षण अभियंता, प्रवीन कुमार सिंह व अनूप कुमार सिन्हा अधिशासी अभियंता, आशुतोष शुक्ला, बृजेश पांडेय, अतुल कुमार वर्मा, बीबी राय, प्रदीप दूबे, एन.के. यादव, हर्ष गुप्ता सहायक अभियंता तथा अरविंद कुमार, अतुल वास्तव, कपिल तिवारी, पंकज कुमार सिंह, राहुल यादव अवर अभियन्ता को सम्मान दिया।