Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैबिनेट मंत्री ने दिलाया बड़ागांव में फेयर बस स्टॉप, नई बस सेवा का किया उद्घाटन

AK Sharma

AK Sharma

रानीपुर। मऊ नगर पालिका क्षेत्र के बड़ागांव में परिवहन निगम ने नया बस स्टॉप बनाया है। अब यहां हर दिन रोडवेज की बसें रुकेंगी। इससे आसपास के 12 से अधिक गांव के लोगों को रोडवेज बस सेवा आसानी से उपलब्ध होगी। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को बड़ागांव में फेयर बस स्टॉप दिलाया और यहां से नई बस सेवा का उद्घाटन किया। ये बस हर दिन सुबह नौ बजे मऊ डिपो से चलकर अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी।

मऊ डिपो से चलने के बाद रोडवेज बस मिर्जाहादीपुरा के बाद सीधा खुरहट बाजार में रुकती थी। इसके चलते बड़ागांव सहित आसपास के 12 से अधिक गांव के लोगों से मऊ डिपो तक किराया लिया जाता था।

एके शर्मा ने मऊ को दी 48.50 करोड़ रूपये की ऊर्जावान सौगात

अब बड़ागांव में स्टॉपेज बन जाने से लोगों को सहूलियत मिलेगी। जो लोग रोडवेज बस की सेवा लेने के लिए करीब चार किलोमीटर दूर जाते थे और उनका अधिक किराया लगता था। उससे भी लोगों को सहूलियत मिलेगी। स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री की इस पहल की सराहना की।

Exit mobile version