Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

24 घंटे बिजली के लिए उपभोक्ताओं को समय से जमा करना होगा बिल : एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऊर्जा विभाग द्वारा फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला में आयोजित बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस (25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022) के अवसर पर ‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’ पॉवर/2047 के रुप में आयोजित कार्यक्रम को प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने सोमवार को शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

एके शर्मा (AK Sharma) ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली वर्तमान समय की सबसे आवश्यक चीजों में से एक है। हवा, पानी की तरह बिजली भी जीवन के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के हर गांव व मजरों में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया था, जिस पर अभूतपूर्व कार्य हुआ और आज प्रदेश अंधेरे के बजाय उजाले पूर्ण है। सभी को निर्बाध आपूर्ति मिले इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही है।

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इसबार सर्वाधिक बिजली का उत्पादन हुआ। पहले विद्युत उत्पादन यूनिट अपनी कार्यक्षमता का 66 फीसद काम करते थे लेकिन पिछले 3 महीने में वह 80 फीसद कार्यक्षमता के साथ काम कर रहे हैं। अखिलेश सरकार में बिजली की जितनी सर्वाधिक मांग थी, वह इस समय प्रदेश की न्यूनतम मांग है।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के इतिहास में पहली बार बिजली दरों में कमी की गई है जो कि ऐतिहासिक है। इसका लाभ हर क्षेत्र एवं श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिल रहा है। एकमुश्त समाधान योजना से ऐतिहासिक ब्याज रहित बिजली का बिल जमा करके उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

‘सम्भव’ के तहत की गयी जनसुनवाई में 3 मामले निस्तारित: एके शर्मा

एके शर्मा ने कहा कि लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो और 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली बिल का समय से भुगतान करना होगा। साथ ही बिजली बचत के भी प्रयास करने होंगे। उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी बरसात के बावजूद भी यहां उपस्थित सभी गणमान्य जनों का आभार प्रकट करता हूं। इसके पश्चात उन्होंने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी गणों के साथ वार्ता की एवं जनपद की राजनैतिक एवं विकास के कार्यों से अवगत हुए।

Exit mobile version