अलीगढ़। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपने दो दिवसीय अलीगढ़ मण्डल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज अलीगढ़ के क्यामपुर मोड़ वार्ड न-71स्थित बीजेपी के नवीन जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह जिला कार्यालय पार्टी पदाधिकारियों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए भी एक नजीर बनेगा। अब लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि यह लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने का भविष्य में हब बनेगा।
एके शर्मा (AK Sharma) अपने अलीगढ़ मण्डल प्रवास के दौरान मण्डल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। इस बात पर विशेष जोर देंगे कि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को कितना फायदा मिल रहा है। इसकी भी समीक्षा मण्डलीय अधिकारियों के साथ करेंगे और मण्डल के जनप्रतिनिधियो से भी इन सभी विषयों को लेकर संवाद करेंगे।
इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो से जनता के बीच जाने और उनके सुख-दुख में बराबर भागीदार बनने तथा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी मंशानुरूप जनसेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने (AK Sharma) कहा की यह कार्यालय नही आपको देवालय मिला है।यह प्रत्येक कार्यकर्ता के लिये कार्य करने हेतु शक्ति व साधना का केंद्र होगा। कहा कि जनता की सेवा कर आप देश-प्रदेश के साथ स्वयं अपना भी भाग्य बदल सकते है।
दुनिया आज देश को सम्मान की दृष्टि से देखती है: एके शर्मा
इस दौरान एके शर्मा (AK Sharma) मण्डल एवं जिला की विद्युत व्यवस्था व आपूर्ति, लाइन लास, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर व फीडर के लोड,विद्युत चोरी,राजस्व वसूली के साथ नगर की साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, नाले/नालियों की सफाई, कूड़ा आदि के निस्तारण तथा मानसून आने से पहले मानसून के दौरान उत्पन्न समस्यायों से निपटने आदि व्यवस्था की समीक्षा भी ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे।
उदघाटन समारोह के सुनहरे मौके पर एकेशर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, बीजेपी सांसद सतीश गौतम, जिला अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी