Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऊर्जा मंत्री ने जालौन के 33 KV विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

ak sharma

ak sharma

जालौन। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एकेशर्मा (AK Sharma) ने आज जालौन ज़िले के 33 KV  विद्युत उपकेंद्र  का औचक निरीक्षण किया।

फ़ीडर ओवरलोड के लिए क्षमता विस्तार एवं सामान्य मेन्टिनेंस के कई मुद्दों पर ज़रूरी निर्देश दिए। आवश्यक उपकरणों के रखरखाव एवं इसकी पर्याप्त उपलब्धता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।

जनता के दुःख-दर्द व समस्या को अपना समझ कर ध्यान देना : AK Sharma

उन्होंने  (AK Sharma)  सम्बंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को विद्युत फाल्ट एवं जर्जर लाइनों व पोलो तथा झूलते तारों को आवश्यकतानुरूप समय से ठीक करने। साथ ही खराब ट्रांसफॉर्मर को समय से बदलने व रिपेयर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा हम सभी को जनता के दुःख-दर्द व समस्या को अपना समझ कर ध्यान देना है।

बिजली संकट के चलते ऊर्जा मंत्री ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां, बोले- संभाल लेंगे हालात

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने निर्देशित किया है कि 24×7 सभी अपने फोन चालू रखे और जनता से संवाद करने में तथा उनकी समस्यओं के समाधान में ढिलाई न बरतें। उन्होंने कहा है कि छुट्टियों में तथा रात में भी जरूरत पड़ने पर ईमानदारी से कार्य करेंगे।

उपभोक्ता हित में आज से शुरू ऊर्जा शक्ति व्यवस्था: एके शर्मा

Exit mobile version