Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एके शर्मा ने काली नदी पर नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

ak sharma

ak sharma

कासगंज। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला के साथ आज जनपद कासगंज में काली नदी पर नवनिर्मित एसटीपी प्रोजेक्ट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया।

उन्हें बताया गया कि काली नदी को प्रदूषणमुक्त करने तथा जलधारा को स्वच्छ रखने एवं नदी में शहर की गंदगी को जाने से रोकने के लिये यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट यूपी जलनिगम इकाई, आगरा द्वारा कासगंज में 35.98 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर संचालित कर दिया है।

मंत्री (AK Sharma)  ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये बजट आवंटन तथा अब तक हुये व्यय एवं कराये गये कार्यों की जानकारी ली। मौके पर बताया गया कि नवनिर्मित एसटीपी प्रोजेक्ट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में नदरई और सैलई के दो नालों को मिलाया गया है। जिनके द्वारा कासगंज शहर के अधिकांश गन्दे पानी की निकासी होती है।

योगी सरकार जुलाई से शुरू करेगी संचारी रोग नियंत्रण अभियान

कासगंज शहर के गन्दे पानी की निकासी को काली नदी में सीधा न गिराकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया जाता है। इस गन्दे पानी का ट्रीटमेंट कर इसे सिंचाई के लिये उपयोग में लाया जाता है। ठोस गंदगी से खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री जी ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लेआउट को भी चैक किया। सैक्शन और चैम्बर तथा उसके कार्य का निरीक्षण किया तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन की विस्तार से जानकारी ली।

बताया गया कि नगर पालिका परिषद कासगंज क्षेत्र में नमामि गंगा योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 15 एमएलडी के एसटीपी का निर्माण कार्य यमुना प्रदूषण कन्ट्रोल यूनिट यूपी जलनिगम आगरा द्वारा पूर्ण करते हुये 01 अप्रैल, 2022 से पूर्णतः संचालित करा दिया गया है। वर्तमान में 11-12 एमएलडी सीवरेज का ट्रीटमेंट एसटीपी द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version