कासगंज। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) शनिवार की दोपहर कासगंज पहुंचे। उन्होंने नगर क्षेत्र में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। गौ पूजन के साथ उन्होंने जनमानस से गौ सेवा के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने को कहा। साथ ही बरसात से पूर्व विकास कार्य संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी साथ रही। शनिवार की दोपहर अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहां की गौशाला में गौ सेवा के लिए जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी संस्थाएं, आम जनमानस जो भी सहयोग करना चाहे वह आगे आ सकते हैं।
जिलाधिकारी के माध्यम से गौशाला के लिए भूसा, चारा, पानी आदि का प्रबंध कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान प्रदेश सरकार की महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौजूद रहे। नगर विकास मंत्री ने कहा कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था और अधिक मजबूत की जाए। प्रातः काल सफाई के लिए जनप्रतिनिधि, नेता पार्टी के पदाधिकारी, डीएम सहित जिले के अन्य अधिकारी निकल सकते हैं। अपने सुझावों के माध्यम से व्यवस्था को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।
IMA पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 288 नए सैन्य अधिकारी
उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बरसात से पहले नाले नालियों की सफाई के साथ-साथ विकास कार्यों के क्रम में हो रहे निर्माण को पूरा करा लिया जाए। जिससे बरसात में निर्माण कार्य में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। विधायक देवेंद्र राजपूत, विधायक हरिओम वर्मा, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, कौशल साहू, राकेश माहेश्वरी, शरद गुप्ता मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मंत्रियों का स्वागत
प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कासगंज पहुंचकर नगर क्षेत्र में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। जैसे ही मंत्रीगण गौशाला पहुंचे। तभी पहले से मौजूद डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने गुलदस्ते भेंट कर दोनों ही मंत्रियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, एएसपी एके सिंह, एसडीएम पंकज कुमार, सीओ डीके पंत मौजूद रहे।