कुशीनगर। नगर पालिका परिषद हाटा के वार्ड संख्या-4 के भड़कुलवा चौराहे पर मंगलवार को अमृत सरोवर, पार्क और उसमें स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति का लोकार्पण नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने किया। उन्होंने कहा कि जहां पहले कूड़े के ढेर हुआ करते थे, गंदगी हुआ करती थी, आज वहां सुंदर सेल्फी पॉइंट और अमृत सरोवर बन रहे हैं।
लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए नगर विकास मंंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश 2047 में जब आजादी का स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा होगा, उस समय देश विकसित देशों की कतार में खड़ा मिलेगा। उसी सपने को साकार करने का बीड़ा हम सभी लोगों ने उठाया है।
कहा कि जब भी हाटा के विधायक मिलते हैं तो कोई न कोई फाइल हाथ में होती है। कभी अमृत सरोबर, मुक्ति धाम तो कभी सड़क आदि कोई न कोई परियोजना जरूर होती है।
समाजिक क्रांति के अग्रदूत और किसानों के मसीहा थे स्व. बाबू गेंदा सिंह: एके शर्मा
सभा को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक मोहन वर्मा, भाजपा जिला प्रभारी रमेश सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विधायक विवेकानंद पांडेय, सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, अधिशासी अधिकारी अजय सिंह, जेई मनोज यादव, सुकरौली नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेती कश्यप आदि मौजूद थे।
मंत्री (AK Sharma) ने किया बोटिंग, पार्क के ओपनजिम में लगाए पुश-अप
अमृत सरोवर के लोकार्पण के अवसर पर मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) , सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक मोहन वर्मा और विवेकानंद पांडेय ने बोटिंग का लुत्फ उठाया।
इसके अलावा वहीं बने पार्क के ओपन जिम में लगे एक्सरसाईज मशीन पर पुश-अप भी लगाए।