Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एके शर्मा ने स्मार्ट बस स्टेशन का किया शुभारंभ, बोले- स्मार्ट मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा

AK Sharma

AK Sharma

-स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा,प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था सुझाव

वाराणसी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने सोमवार को वाराणसी के पहले स्मार्ट बस स्टेशन को आमजन के लिए समर्पित कर दिया। स्मार्ट बस स्टेशन का शुभारंभ कर नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने बताया कि इसका सुझाव वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं दिया था। प्रधानमंत्री के सुझाव पर नगर विकास विभाग ने लगभग 4 महीने में ही इस कार्य को पूर्ण कर लिया। इसके लिए मंत्री ने विभागीय अफसरों को बधाई भी दी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा सीएसआर पहल के तहत यह कार्य हुआ है। इस प्रयास से न सिर्फ वाराणसी में परिवहन का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि स्मार्ट मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा, जो प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाएगा।

खास बात यह है कि यह स्मार्ट स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित होगा और निर्माण में प्रयुक्त समस्त सामग्री रिसाइकिल कर उपयोग में लाई गई हैं। प्रयुक्त टाइल्स भी रिसाइकिल सामग्री से निर्मित हैं।

इस स्मार्ट बस शेल्टर में चार्जिंग की सुविधा भी होगी और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे एलईडी लाइट भी लगाई गई है। जन जागरूकता के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर समय-समय पर साफ-सफाई से संबंधित सूचनाएं भी प्रदर्शित की जायेंगी। नगर विकास मंत्री ने बताया कि यह कदम स्वच्छ भारत की तरफ एक प्रयास है। मंत्री ने बताया कि वाराणसी नगर निगम द्वारा भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट लिए जाएंगे।

Exit mobile version