मऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) 20 जुलाई दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर उनके पवित्र विचार तथा सांस्कृतिक धरोहर के रूप में ‘एक पेड़ मां के नाम’ (Ek Ped Maa ke Naam) पर मऊ जिले के खुरहट पंप कैनाल के पास ‘पीपल’ का पौधा लगाकर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी के छात्रों तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पौधों का वितरण भी किया और मऊवासियों से वृक्षारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा मऊ के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधरोपण की अपील की।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में 36.50 करोड़ पौधरोपण किया जाना है, इसमें से 32 लाख पौधे मऊ जिले में लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि हमारी संस्कृति में वन, पेड़-पौधे हमारी धार्मिक परंपराओ और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र ही नहीं, बल्कि अलौकिक सत्ता का बोध भी कराते हैं। हमारे ऋषि मुनियों ने प्रकृति के गोद में ही जाकर जीवन का रहस्योद्घाटन किया।
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि हम सब का यह प्रयास हो कि हमारे आसपास का वातावरण सुंदर और हरा-भरा हो, आने वाले पीढ़ियों को ऐसा वातावरण मिले कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि सुखद जीवन के लिए प्रकृति का संरक्षण बहुत जरूरी है, हमारे धर्मशास्त्रों में प्रकृति को दूसरी मां का स्थान मिला है। हमारी संस्कृति ने वृक्षों में देवताओं का वास बताया है, हम वृक्षों की पूजा करते हैं। पीपल में नारायण का वास होता है ऐसा कहा गया है।
सीएम योगी ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ, बोले-अकबरनगर को हटाकर स्थापित किया जा रहा है सौमित्र वन
उन्होंने (AK Sharma) कहा कि स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी, जीवन के अनुकूल जलवायु के लिए पौधरोपण के साथ वृक्षों का संरक्षण व संवर्धन करना होगा। परिवार के सदस्यों की तरह पौधों की भी देखभाल करनी होगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निशुल्क पौधे लोगों को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पौधों के रोपण और संरक्षण से जहां प्रकृति और धरती की सेवा होती है, वहीं आर्थिक समृद्धि भी होती है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी मऊ, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, युवा, महिलाएं, छात्रों ने हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया और पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।