लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma ) ने आज असम राज्य के मुख्यमंत्री डॉ0 हिमंत विस्वा शर्मा से हयात रीजेंसी, गोमती नगर, लखनऊ में औपचारिक मुलाकात की।
इस दौरान दोनों महानुभावों ने प्रदेश में आगामी माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G-20 की बैठकों को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री डॉ0 हिमंत विस्वा ने योगी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव और यहां की बदलती हुई तस्वीर की तारीफ की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के चौमुखी विकास को आने वाले भविष्य के लिए बेहतर बताया।
नई आबकारी नीति से कई लक्ष्य साधेगी योगी सरकार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पहलुओं और क्षेत्रों पर बेहतर कार्य कर रही है। जरूरत के अनुरूप विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं। लोगों को साफ-सुथरा और स्वच्छ वातावरण भी मिल रहा है। शहरी व्यवस्था एवं लोगों के जीवन में भी बदलाव दिख रहा है।