मऊ: भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने महान नेता और भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर देशव्यापी समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में उत्तर प्रदेश के मऊ में अटलबिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मऊ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मऊ जिले के सदर अस्पताल से स्थानीय नगरपालिका कम्युनिटी हाल तक विशाल सुशासन पदयात्रा निकाली। यहाँ पर कार्यक्रम में मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) ने मऊ जनपद के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनके अपने घरों की चाभी समर्पित की। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) ने नगरपालिका के कम्युनिटी हाल में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रवादियों के लिए प्रेरणापुंज है। अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उस पर संक्षेप में प्रकाश नहीं डाला जा सकता। भाजपा की स्थापना के साथ ही पार्टी के तरफ से सबसे महान नेताओं में से एक अटल जी को पूरी पार्टी की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कैबिनेट मंत्री जी ने अटल जी के साथ ही महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ए के शर्मा (AK Sharma) ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व इतना सच्चा था कि सत्ता और पार्टी के सर्वोच्च शिखर पर जाकर भी बेदाग और अनुकरणीय रहे। अटल जी ने अपनी सरकार में देश को नई दिशा दिखाई। अटल जी का हर कदम देश के विकास को समर्पित था। भाजपा की स्थापना से पहले की भ्रष्ट सरकार में देश में तानाशाही चरम पर थी। कांग्रेस देश को गर्त में लेकर जा रही थी। भाजपा की विचारधारा ने देश को संभाला और लोकतांत्रिक परंपरा की ओर तेजी से बढ़ाया। अटल जी का जीवन संवेदना और अनुशासन से भरा था।
मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) ने महान नेता अटल जी के साथ अपने प्रशासनिक जीवन के कुछ संस्मरणों को भी प्रस्तुत किया। वर्ष 1996 के लगभग शर्मा (AK Sharma) गुजरात के मेहसाणा में जिलाधिकारी के रूप में तैनात थे। उस समय अटल जी ने एक चुनावी जनसभा में अपना भाषण खत्म करने की निर्धारित समय सीमा का पूर्णतया पालन किया और अपने सुदृढ़ अनुशासन का परिचय दिया। इसी प्रकार से गुजरात के भुज में विनाशकारी भूकंप के समय अटल जी के संवेदनशील एवं मानवीय पहलू का भी परिचय मिला।
शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि अटल जी के समय से चली आ रही परंपरा को ही मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही हमारी ताकत है। अटल जी की सोच विकास की द्योतक थी। देश में विकास की गाड़ी चल निकली है। इसको और अधिक गति देने के लिए सभी को तत्पर, सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष को अपने परिश्रम से सींचते हुए हमें राष्ट्रवादी विचारधारा पर आगे बढ़ना है।
ए के शर्मा (AK Sharma) ने अपने गृह जनपद मऊ के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि मऊ ज़िले की तमसा नदी के तट पर जितने भी प्राचीन मन्दिर और घाट हैं, उन सभी के विकास के लिए पैसा स्वीकृत हो चुका है। आने वाले कुछ समय में मऊ के घाट रमणीय और पर्यटन स्थल हो जाएंगे।लगभग तैंतीस करोड़ के कार्य का शिलान्यास हुआ है तथा आगे और भी कार्य किए जाएंगे। आने वाले समय में मऊ जिला सहित पूरा पूर्वांचल विकास की नई ऊंचाई पर होगा। भारत और उत्तर प्रदेश सुशासन के रास्ते पर चल पड़ा है जिस पर हमें उसे और आगे बढ़ाना है।
सीएम योगी ने अटल जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि अटल जी के विचार हमारे लिए अनुकरणीय हैं। अटल जी के विचार समरसता का संदेश देते हैं जो हमारे देश को नई दिशा दिखाते हैं। जिले के हर मण्डल में सुशासन यात्रा निकाली गई है तथा प्रत्येक बूथों पर सफल कार्यक्रम हुआ है।
वरिष्ठ भाजपा नेता भरतलाल राही ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) जब भी मऊ जिले में आते हैं, जिले को बड़ी सौगात देकर जाते हैं। मंत्री जी के नेतृत्व में नगर विकास और ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। साथ ही अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी भारत माता के सच्चे सपूत होने के साथ ही दूरदर्शी राजनेता भी थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश मिश्र ने किया।
इस अवसर पर सर्व सुनील कुमार गुप्त, भरत लाल राही जी, योगेंद्रनाथ राय, विजय नारायण शर्मा , रामाश्रय मौर्य, अशोक सिंह, पूनम सरोज, संजय पांडेय, मुन्ना गुप्ता, आनन्द सिंह, रमेश राय, विनोद वर्मा, रामप्रवेश राजभर ज्योति सिंह, संजीव जायसवाल और कृष्णकांत राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।