कुशीनगर। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma), सांसद देवरिया, सांसद कुशीनगर, विधायकगण द्वारा विकास खंड तमकुही के ग्राम पंचायत बरवा राजा पाकड़ गांव के सीताराम चौराहा पर स्थित गेंदा सिंह स्मारक लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश सरकार में मंत्री व सांसद रहे स्व. गेंदा सिंह की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों के अनुसरण करने का संकल्प भी लिया।
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि स्व0 बाबू गेंदा सिंह ने छितौनी-बगहां पुल, एपी बांध, गन्ना प्रजनन अनुसंधान केन्द्र, लक्ष्मीपुर फार्म, बकरी फार्म, गंडक नहर प्रणाली, मसाला फार्म, आलू फार्म, रेशम फार्म, कृषि विज्ञान केन्द्र उनकी ही देन हैं। वे किसानों के मसीहा थे।
इस अवसर पर देवरिया के सांसद रमापति त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबू गेंदा सिंह महान विचारक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसानों के हितैषी होने के साथ एक सच्चे लोकसेवक थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अपने लिए नहीं बल्कि दूसरे लोगों की भलाई में समर्पित कर दिया। मूल्यों की राजनीति में उनका विश्वास था। यही कारण है कि आज भी उनका जीवन हमारे बीच प्रासंगिक है।
इस अवसर पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे ने कहा कि स्व0 बाबू गेंदा सिंह का संपूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली और तरक्की को समर्पित था। किसान और गांव की जिंदगी को अधिक बेहतर बनाने के सदा प्रयासरत रहे। इसके लिए उन्होंने सड़क से सदन तक संघर्ष किया।
विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू गेंदा सिंह ने खेती किसानी के स्वरूप में व्यापक परिवर्तन करते हुए सेवरही इलाके में एशिया स्तर का शोध संस्थान, बकरी फार्म, मसाला फार्म, सब्जी अनुसंधान के साथ नहरों का जाल बिछाया।
सुब्रत रॉय के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि स्व. बाबू गेंदा सिंह समाजिक क्रांति के अग्रदूत और किसानों के मसीहा थे। उनका अनुसरण करके ही समाज का विकास किया जा सकता है। नौजवानों को बाबू गेंदा सिंह के व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा को विधायकगण डा. असीम कुमार राय(वि स तमकुही), विवेकानंद पांडेय(वि स खड्डा) , मोहन वर्मा(वि स हाटा), मनीष जायसवाल(वि स पडरौना/सदर), पूर्व विधायक डा. पीके राय, गंगा सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी रमेश सिंह, शशि शर्मा आदि ने बारी बारी संबोधित किया।
इस अवसर पर अजय गिरी, राधेश्याम त्यागी आयोजक व भारत सरकार के कारपोरेट मंत्रालय के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डा. पुनीत राय, रजनीश राय व सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, हरिशंकर राय दिवाकर मणि त्रिपाठी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।