Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर निगम के किसी भी वार्ड में कहीं पर भी लिगेसी वेस्ट, कूड़े का ढेर, ब्लैक स्पॉट न दिखे: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

अलीगढ़। शहरी व्यवस्था सुखद जीवन के अनुकूल हो, नागरिकों को निकाय कार्मिकों के कार्यों से किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, सभी को उच्च स्तर की सुविधाएं देने का प्रयास करें। शहर के ईको-सिस्टम को स्वच्छ व स्वस्थ्य पर्यावरण के अनुकूल बनाने का प्रयास किया जाए। निकाय के किसी भी वार्ड में कहीं पर भी लिगेसी वेस्ट, कूड़े का ढेर, ब्लैक स्पॉट नहीं दिखने चाहिए। सभी अधिकारी और निकाय कार्मिक फील्ड में निकलें, साफ सफाई, सुंदरीकरण के कार्यों और नागरिक सुविधाओं के व्यवस्थापन में कहीं पर भी लापरवाही एवं ढिलाई न हो, इस संबंध में कहीं से भी शिकायत आने पर एवं शहर के मुख्य मार्गाे व मुख्य द्वार पर कूड़ा कचरा एवम् गंदगी दिखने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उक्त निर्देश प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को अलीगढ़ सर्किट हाउस में नगर विकास के पदाधिकारियों और अधिकारियों को बैठक के दौरान दिए। मंत्री जी नगर की साफ-सफाई, व्यवस्थापन व विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर तक ’स्वभाव स्वच्छता,-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता व साफ़ सफ़ाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में स्वच्छता में जनभागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 155 वें जन्मदिवस पर समस्त नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए अभी से सभी निकाय पूर्ण तैयारी कर लंे, जिससे कहीं पर भी साफ सफाई एवं स्वच्छता में कमी न रह जाए। सफाई कार्यों में मैनपावर और मशीन का समुचित उपयोग किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जिन निकायों के मुख्य मार्गों व द्वार पर गंदगी एवं कूड़े का ढेर दिखेगा, वहां के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता संकल्प को पूरा करने के लिए सभी निकाय अधिकारी कमर कस लें। स्वच्छता कार्यों को लेकर कहीं से भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। दैनिक सफाई को गंभीरता से करायें। लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करें। जो लोग कूड़ा कचरा इधर-उधर, नाले नालियों में डाल, गंदगी फैला रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर निःसंकोच उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। स्वच्छता में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न आई.ई.सी. गतिविधियां संचालित कराई जाए।

पं दीनदयाल का एकात्म मानववाद और अन्त्योदय का सिद्धांत समग्र भारतीयता को दे रहा दिशा: एके शर्मा

नगर विकास मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि विगत ढाई वर्षों में जो भी कूड़ा स्थलों को स्वच्छ किया गया, ऐसी जगहों को फिर से लोग गंदा न करें, वहां का सौंदर्यीकरण कराया जाये। ऐसे स्थानों पर पार्क, उद्यान, बुजुर्गों के बैठने का स्थान, बच्चों के पार्क, ओपन जिम, वेण्डिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान निकायों के ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें। कहीं पर भी ब्लैक स्पॉट न दिखे। सभी मुहल्लों व वार्डाे की कार्ययोजना बनाकर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था कराएं। अभियान के दौरान सभी जोनल अधिकारी फील्ड में रहे। प्रदेश सरकार 01 अक्टूबर से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाने जा रही है। संचारी रोगों, मच्छर व मक्खी जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव करें, कहीं पर भी जलभराव न हो। सफ़ाई कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बेहतर साफ सफाई व व्यवस्थापन के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने सफ़ाई कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में त्योहार आने वाले है। पितृपक्ष, नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के दौरान किसी भी जगह गंदगी, कूड़ा, लिगेसी वेस्ट नहीं दिखना चाहिए। आगामी सभी त्यौहारों को जीरो वेस्ट और प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त तरीके से मनाए जाने का हमें पूर्ण प्रयास करना है।

मंत्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि सफाई कार्मिकों का नगरों की स्वच्छता में बड़ा योगदान है। हमें उनके और उनके परिवारजनों के जीवन में बदलाव लाने का भी प्रयास करना होगा। उनके मान सम्मान, स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान देना होगा। उन्हें स्वच्छता किट उपलब्ध कराएं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करें। मलिन बस्तियों की साफ सफाई एवं पीएम आवास में रह रहे गरीबों की सुविधाओं को बढ़ाने का भी ध्यान रखे।

समीक्षा बैठक में उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान समुचित साफ-सफाई नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि सफाई से समझौता नहीं करना है। स्मार्ट सिटी के कार्य भी संतोषजनक नहीं हैं। मंत्री जी ने चारो जोन के प्रभारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह धरातल पर कार्य करें, फर्क दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या है, इस पर भी ध्यान देना होगा। संचारी रोग नियंत्रण के लिए उन्होंने सभी 90 वार्ड में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए खड़े होकर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि शहर को हम उसके भाग्य पर नहीं छोड़ सकते। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस एस0के0 दोहरे की शिथिल कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट की। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि शेष 04 कार्य 12 से 18 माह पीछे चलने के बावजूद भी पूर्ण होने के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिस पर मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, यहां प्रशंसा के स्थान पर शिकायत मिलना खेदजनक है। नगर आयुक्त ने नगर निगम एवं अधिशासी अधिकारियों ने निकाय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल, महामंत्री शिवनारायण शर्मा, नगर आयुक्त विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, वीर सिंह, सुरेश चन्द्रा एवं अधिशासी अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version