Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऊर्जा मंत्री ने की पश्चिमांचल डिस्काम एवं केस्को की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma ) ने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण बिजली की मांग बढ़ रही है। लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए मेन्टिनेंस कार्य में तेजी लायी जाए। सभी फीडरों, सब स्टेशनों व ट्रांसफार्मर्स के लोड बैलेंसिंग की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ओवरलोड की स्थिति में समय पर आवश्यक सुधार किया जाए।

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री एके शर्मा (AK Sharma ) बुधवार को शक्ति भवन में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की तथा केस्को, कानपुर से जुड़े जनपदों की विद्युत व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल डिस्कॉम अरविन्द मालप्पा बंगारी एवं केस्को के प्रबंध निदेशक अनिल ढीगरा, निदेशक, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, तथा अधिशासी अभियंता को अपने-अपने क्षेत्रों में तय शिड्यूल के अनुसार विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन करें : एके शर्मा (AK Sharma )

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें और विद्युत व्यवस्था की मानीटरिंग के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन करें तथा लोंगो की समस्याओं का समाधान कराये। उन्होंने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने और उनके सुझाओं पर अमल करने की बात कहीं।

आराम से नहीं बैठना है, अगले कार्य की तैयारी शुरू करनी है : CM Dhami

ऊर्जा मंत्री ने कम बिलिंग एवं राजस्व वसूली की कमी पर सभी अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाई और एक सप्ताह के अंदर बिलिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मीटर रिडिंग एवं बिलिंग हो, ऑनलाइन बिलिंग पर जोर दिया जाय, इसके साथ उपभोक्ताओं को समय से सही बिल मिले, इसकी चिंता हो।

कहाकि बिजली का बिल प्रत्येक महीने दिया जाय और हर महीने वसूली भी हो। अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जाएं तथा बड़े बकायेदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए कठोर कार्रवाई की जाए। उन्हाेंने बताया कि करोड़ों रूपये से लेकर लाखों रूपये तक के बकायेदार हैं, इनसे वसूली के लिए सख्त कार्यवाही आवश्यक है।

कृषि यंत्रीकरण और ड्रिप इरीगेशन को बढ़ावा दे रही है योगी सरकार

ऊर्जा मंत्री ने इस माह के अन्त में सेवानिवृत्त होने वाले कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक सिन्हा को आज शक्ति भवन में बुकें देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी कि सेवानिवृत्ति के बाद भी जीवन में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें और हमेशा स्वस्थ रहें। इस दौरान यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज, डी0जी0 विजिलेंस एस0एन0 सावत, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा विशेष सचिव एवं डायरेक्टर नेडा भवानी सिंह खंगरौत के साथ विभाग के निदेशक स्तर के तथा अन्य उच्चाधिकारियों ने भी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का स्वागत किया और शुभाशीष दी।

Exit mobile version