Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं में तेजी शासन की प्राथमिकता: ए के शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा (AK Sharma) ने संगम सभागार, लखनऊ में नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता हैं और इनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री श्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी मिशन, गौशाला, डॉग शेल्टर, आकांक्षी नगर योजना, वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीएम ग्रिड योजना, स्मार्ट पालिका, पंडित दीनदयाल नगरीय विकास योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में कार्य की गति तेज की जाए और उनके परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दें।

आवासीय योजनाओं की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाएं आम नागरिकों से सीधे जुड़ी हुई हैं, इसलिए इन योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी जनहित के विपरीत है। इसके साथ ही मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने सीएम ग्रिड योजना को पालिका स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे शहरी आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने विशेष रूप से यह भी निर्देश दिए कि आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाएं। उन्होंने कहा कि निर्णय प्रक्रिया में तेजी लाकर योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से जनता तक पहुंचाया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक में जल निकासी व्यवस्था, झील, तालाब, पोखर, वंदन एवं अंत्येष्टि स्थलों से संबंधित कार्यों में पुनर्विनियोग करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही कैडर रिव्यू एवं विभागीय कार्यवाहियों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने इन मामलों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री पी. गुरु प्रसाद, सचिव/निदेशक नगरीय निकाय श्री अनुज झा,सचिव/एमडी जल निगम  रविंद्र कुमार प्रथम, विशेष सचिव सूडा/जेएमडी जल निगम श्री प्रवीण लक्ष्यकार, विशेष सचिव श्री सत्यप्रकाश पटेल, विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version