लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) कल दिनांक 17 सितंबर, 2024 को अपने प्रभार जिला जौनपुर का दौरा करेंगे, इस दौरान जौनपुर जनपद के प्रभारी मंत्री के रूप में वहां पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) पूर्वान्ह 11:00 बजे जौनपुर के लक्ष्मी नारायण वाटिका कोतवाली के पीछे शाहगंज में आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
तत्पश्चात अपरान्ह 12:30 बजे स्वच्छता का संदेश देने के लिए हरी झंडी दिखाकर प्लॉग रन का शुभारंभ करेंगे और हनुमानगढ़ी के बगल में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की सफाई भी करेंगे।
जनभागीदारी बढ़ाकर स्वच्छता के प्रति पैदा की जा रही है जागरूकता: एके शर्मा
साथ ही अपरान्ह 1:00 बजे शाहगंज में ही आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाएंगे।