Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर विकास मंत्री ने बुद्ध प्रतिमा पर अर्पित की चीवर, प्रदेश की खुशहाली की कामना

AK Sharma

AK Sharma

कुशीनगर। प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने रविवार को कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मन्दिर में स्थित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष विशेष पूजा की और प्रदेश की खुशहाली व विकास की कामना किया। मंत्री  (AK Sharma) ने बुद्ध की शयनमुद्रा वाली प्रतिमा पर चीवर भी अर्पित किया।

प्रमुख बौद्ध भिक्षु ज्ञानेश्वर ने मंत्री की पूजा सम्पन्न कराई। भंते अशोक ने मंत्री को मन्दिर में स्थित महापरिनिर्वाण प्रतिमा की विशेषताओं की जानकारी दी। सिर के तरफ से मुस्कराती, मध्य से चिंतन व पैर की तरफ से शयन मुद्रा प्रतीत होती पांचवीं सदी की प्रतिमा को देख मंत्री भाव विभोर हो उठे।

मंत्री (AK Sharma) ने उत्खनित परिसर के पुरावशेषों को भी देखा और जानकारी ली। बौद्ध भिक्षु ने मंत्री को कुशीनगर के इतिहास, उद्भव व विकास यात्रा की जानकारी दी।

सीएम योगी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इस दौरान एसडीएम गोपाल शर्मा, तहसीलदार मांधाता सिंह, सीओ पीयूषकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष कुमार तिवारी, ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरि, लेखपाल बृजेश मणि त्रिपाठी, नीलेश रंजन राव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version