Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौथे बड़े मंगल पर ऊर्जा मंत्री ने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में किया पूजा-अर्चना

ak sharma

ak sharma

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को आज हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर ( Dakshin Mukhi Hanuman mandir) में तथा दारुलसफा, विधायक निवास स्थित बजरंगबली मंदिर में जाकर दर्शन एवं पूजन किया तथा इस दौरान प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।साथ ही सभी के कल्याण की कामना की।

एकेशर्मा (AK Sharma ) ने इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भक्तजनों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और दारुलशफा स्थित श्री हनुमान मंदिर में हो रहे अखंड श्री राम नाम संकीर्तन में भाग लेकर श्रद्धालुओं के साथ श्री राम नाम धुन का गायन भी किया।

किसानों के सर चढ़कर बोल रहा कालानमक का जादू

उन्होंने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश  तरक्की करता है। उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version