Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विंध्य काॅरिडोर से बदला विंध्यधाम का स्वरूप: एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

मीरजापुर। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने शुक्रवार को सपरिवार मां विंध्यावासिनी की चैखट पर शीश नवाया। विधिवत दर्शन-पूजन कर परिवार की खुशहाली के साथ देश के तरक्की की कामना की।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) पुरानी वीआईपी मार्ग से पूजन सामग्री के साथ गणेश द्वार से होते हुए गर्भगृह पहुंचे। इसके बाद विधि-विधान से मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन किया। साथ ही मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं को नमन कर मंदिर परिसर की परिक्रमा की।

ऊर्जा मंत्री (AK Sharma)  ने कहा कि बचपन से मां के दरबार में आता रहा हूं। विशेषकर प्रयगेयज में शिक्षा के दौरान हर चार-छह माह पर आता रहता था। उसके बाद मां की कृपा से नौकरी मिली और यहां तक पहुंचा। मां के दरबार में आने से बहुत अच्छा लगता है।

लॉन्च हुई भारत की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर ‘प्रबल’, जानें इसकी खासियत

पिछली बार जब आया था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य काॅरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था। इस बार आया तो यहां पूरा स्वरूप ही बदला नजर आ रहा है। परिक्रमा पथ के अंदर का कार्य भी लगभग पूर्ण होने वाला है। इस दौरान मंत्री की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात थी।

Exit mobile version