Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहरी विकास मंत्री की अपील का दिखा असर, चमकने लगी कई सड़कें

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) द्वारा नगरों की सफाई को लेकर की गयी अपील का असर दिखने लगा है। रविवार को लखनऊ में जगह-जगह चौराहों, प्रमुख स्थलों पर पानी से भी सफाई करते हुए सफाई कर्मी देखे गये। प्रदेश के दूसरे शहरों से भी इस तरह की तस्वीरें आयी हैं।

शनिवार को अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअली पूरे प्रदेश के नगर प्रमुख से बात की थी। उन्होंने सफाई करने के विभीन्न तरीकों को बताते हुए सबसे इस कार्य में जुट जाने की अपील की थी।

उन्होंने कहा था कि इस काम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय, जिससे हमारा नगर स्वच्छ दिखे। इस दौरान उन्होंने एक पुरानी परंपरा का भी जिक्र किया था।

उन्होंने कहा था कि हमलोग गांवों में सबसे पहले खरहर (अरहर के डंठ से बनने वाला बडा झाडू़) लेकर दरवाजे के आगे की सफाई करते थे। इसके बाद कोई काम होता था। सफाई हमारी पुरानी संस्कृति में रहा है। उसको हमें पुनर्जागृत करना है।

उनके द्वारा बताये गये उपाय और की गयी अपील का असर रविवार को देखने को मिला। लखनऊ के हजरतगंज सहित कई जगहों पर अधिकारी खुद सफाई कार्य कराते हुए दिखे।

उसका फोटो भी शेयर किया। इनमें से कई फोटो को शहरी विकास मंत्री ने भी शेयर करते हुए धन्यवाद भी किया।

Exit mobile version