पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं। मंगलवार को इसी कड़ी में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता पहुंचे, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ और कोई सोशल डिस्टेंसिंग नज़र नहीं आई।
Punjab: Shiromani Akali Dal (SAD) leaders and workers hold a protest against the state govt outside the residence of CM Captain Amarinder Singh at Siswan pic.twitter.com/H32pOzJIPb
— ANI (@ANI) June 15, 2021
सिस्वान में प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है।
अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया गया है। हाल ही में ये बात सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं। जिसके बाद से ही कैप्टन सरकार निशाने पर है।