Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैप्टन के आवास के बाहर अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल हिरासत में

Akali dal protest

Akali dal protest

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज़ हो गई हैं। मंगलवार को इसी कड़ी में अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

मोहाली के सिस्वां में स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस के बाहर सैकड़ों की संख्या में अकाली दल और बसपा के कार्यकर्ता पहुंचे, राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन हुआ और कोई सोशल डिस्टेंसिंग नज़र नहीं आई।

सिस्वान में प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी हिरासत में ले लिया गया है।

अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन घोटाले का आरोप लगाया गया है। हाल ही में ये बात सामने आई थी कि पंजाब में वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पताल को दी जा रही हैं। जिसके बाद से ही कैप्टन सरकार निशाने पर है।

Exit mobile version