Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भोजपुरी एक्ट्रेस मुश्किलों में फंसी, 11.50 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Akanksha Awasthi

Akanksha Awasthi

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अकांक्षा अवस्थी (Akanksha Awasthi) इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन इसकी वजह उनकी कोई फिल्म या गाना नहीं है, बल्कि कानूनी पचड़ा है। आकांक्षा के साथ उनके पति विवेक अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। दोनों के पास मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इस कपल ने मुंबई के एक कस्टम क्लीयरेंस एजेंट से करोड़ों रुपये ऐंठे हैं और गायब हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुंबई में कस्टम क्लीयरेंस से जुड़ा काम करने वाले हितेश कांतिलाल अजमेरा ने कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

11.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

हितेश कांतिलाल अजमेरा ने बताया कि अकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान ने उनके साथ 11.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किया है। हितेश ने अपनी शिकायत में ये बताया कि आकांक्षा और विवेक ने उन्हें दिखाया कि दोनों के फिल्मी दुनिया में कनेक्शन काफी अच्छे हैं और वो उन्हें इन्वेस्ट के बदले में अच्छा रिटर्न देंगे। शिकायत के मुताबिक, करोड़ों रुपये के फंसे होने की बात कहते हुए उनसे इन्वेस्ट करवाया।

FIR के मुताबिक, हितेश से विवेक ने बताया कि बिहार के बेतिया में एक वेयरहाउस में उनका तकरीबन 300 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये पैसे कानूनी दिक्कतों के चक्कर में अटके हुए हैं। जिसके बाद विवेक ने हितेश से कहा कि अगर वो उनका पैसा छुड़वाने में मदद करेंगे तो वो उन्हें कुछ दिनों में 200 करोड़ रुपये वापस करेंगे।

हितेश ने विवेक का भरोसा करते हुए उनके अलग-अलग अकाउंट में 11.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए। लेकिन, बाद में विवेक मिठाई के बहाने गाड़ी से उतरकर वापस ही नहीं आए। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version