लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को एक समीक्षा बैठक करते हुए पार्टी में बदलाव कर दिया। बसपा में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोऑर्डिनेटर पद में परिवर्तन करते हुए राष्ट्रीय कोऑॅर्डिनेटर पद पर आकाश आनंद, स्टेट कोऑर्डिनेटर पद पर मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, डा.विजय प्रताप के नामों की घोषणा कर दी है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को पार्टी के कार्यों से बीच बीच में उत्तर प्रदेश में आना-जाना रहेगा। वहीं स्टेट कार्डिनेटरों पर मंडलों की जिम्मेदारी रहेगी।
गुड्डू जमाली की BSP में वापसी, मायावती ने आजमगढ़ उपचुनाव में उतारा
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर अभी नहीं बदले गये हैं और वह बने रहेंगे। आजमगढ़ के उपचुनाव में बसपा की ओर से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को चुनाव लड़ाया जायेगा।
मायावती ने कहा कि मीडिया के चक्कर में कार्यकर्ताओं को नहीं पड़ना है। चुनाव में इसका असर हुआ है। चुनाव के वक्त पार्टी के बड़े नेताओं से अच्छी भूमिका विधानसभा अध्यक्षों की रही है। विधानसभा अध्यक्षों की आभारी हूं। आगे पूरी हिम्मत, हौसले, पूर्ण जिद के साथ पार्टी मूवमेंट को आगे बढ़ाना है।