Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब आकाश आनंद नहीं रहे मायावती के उत्तराधिकारी, नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाए गए

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आकाश आनंद (Akash Anand) को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर से हटा दिया। मायावती ने उनको हटाने के पीछे अपरिपक्वता बताया है।

मायावती (Mayawati) ने अपने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए। अपनी पोस्ट में लिखा, ‘विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।’

उन्होंने लिखा, ‘इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही आकाश आनन्द (Akash Anand) को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

मायावती के भतीजे बने बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, ये बन स्टेट कोऑर्डिनेटर

मायावती ने आगे लिखा, ‘जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ। अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।’

Exit mobile version