Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आकाश चोपड़ा : कैसे मिलेगी दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत

aakash chopra

आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (29 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।  पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में इस मुकाबले में टीम वापसी करने को बेताब होगी।

राजस्थान में हिन्दी विषय के 65 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दिये आदेश

टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पूर्व क्रिकेटर और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मैच से पहले बताया है कि विराट कोहली को दूसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने अपने शो ‘आकाशवाणी’ में बात करते हुए कहा कि पहले वनडे मैच में मिली हार के बावजूद टीम इंडिया को दूसरे एकदिवसीय मैच में अपने प्लेइंग में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं तो विराट कोहली को इसी टीम के साथ जाना चाहिए।

पूर्व बल्लेबाज ने टॉस का इस मैच में भी काफी बड़ा रोल बताते हुए कहा कि भारत को दूसरे वनडे को जीतने के लिए सबसे पहले टॉस को जीतना होगा, क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करता है तो वह स्कोर बोर्ड पर एक बार फिर से बड़ा टोटल लगा सकता है। उन्होंने अपने शो के दौरान आरोन फिंच को आउट करने का तरीका भी बताया और विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की।

Exit mobile version