नई दिल्ली| किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल 2021 का सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम आखिरी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ियों ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया।
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2020 में पंजाब के सबसे फ्लॉप प्लेयर रहे और अगले साल होने वाले सीजन से पहले टीम उनको रिलीज भी कर सकती है। इसी बीच, पूर्व बल्लेबाज और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताया है, जिनको पंजाब को ऑक्शन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।
पंजाब में कोविड-19 के 8 माह बाद खुले कॉलेज और विश्वविद्यालय
आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो में कहा कि पंजाब की टीम को आईपीएल 2021 से पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, हार्डस विलजोन और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर देना चाहिए। इन तीनों विदेशी खिलाड़ियों को छोड़ने के कारण बताते हुए पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘मैक्सवेल की खराब फॉर्म एक बड़ी समस्या है, विदेशी गेंदबाज एक और समस्या है।
कॉटरेल खेल रहे हैं और फिर नहीं खेल रहे, ठीक ऐसा ही नीशम और जोर्डन के साथ भी है। तो अंदर-बाहर जाने का रास्ता लगातार खुला हुआ है। पंजाब को शेल्डन कॉटरेल को छोड़ देना चाहिए, उनको हार्डस विलजोन को भी छोड़ना चाहिए, क्योंकि वो उनको खिला नहीं रहे हैं और उनको मैक्सवेल को भी रिलीज कर देना चाहिए।’