प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली के पास स्थित मस्जिद को हटवाने के लिए देश व्यापी आंदोलन छोड़ेगी।
महंत ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद अब परिषद काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मस्थली के पास मस्जिद हटवाने की मुहिम शुरू करेगी। इससे पहले सभी जाति और धर्म गुरूओं को एक मंच पर लाया जाएगा।
बिहार बोर्ड में ग्रेस अंक से पास विद्यार्थियों का इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
उन्होंने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा में जबरन मस्जिद बनायी गयी। इसलिए परिषद से जुडे सभी 13 अखाड़े श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा बाबा विश्वनाथ मंदिर से जुडे धर्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्य एकत्र करेंगे।
महंत ने कहा कि हम किसी प्रकार का विवाद नहीं चाहते इसलिए मुस्लिम धर्मगुरूओं से हमारी अपील है कि काशी और मथुरा से अपना दावा छोड दें। उन्हें मस्जिद बनाने के लिए दूसरी जगह भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सहमति बनने पर मुस्लिम धर्म गुरूओं से भी चर्चा की जाएगी।