लखनऊ। लखनऊ मेदान्ता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जांचों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब मुलायम सिंह के पेट में दर्द कम हुआ है। शनिवार को मुलायम सिंह को देखने उनके बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के सदस्य पहुंचे थे। गुरुवार को मुलायम सिंह को पेट में दर्द और पेशाब सम्बन्धी दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
विकास दुबे का एक और साथी ने किया सरेंडर,एनकाउंटर के डर से पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचा थाने
मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की तबीयत स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल नेता जी को अभी 2 से 3 दिन अस्पताल में रखा जाएगा।
मुलायम यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश कपूर की निगरानी में डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। खून, पेशाब के साथ ही अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू हो गया है। अब नेता जी के पेट में दर्द कम हुआ है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव करीब एक माह पहले आंत में दिक्कत के चलते मेदांता अस्पताल भर्ती हुए थे।