Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश का भाजपा पर हमला, कहा – दम्भ त्यागकर नौजवानों की मांग सुने, ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निर्दोष नौजवानों की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी अपना दम्भ त्यागकर नौजवानों की मांग सुने। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।

श्री यादव ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से ज्यादा भाजपा सरकार के समय लोग कानून व्यवस्था की स्थिति में आई भारी गिरावट से दहशत में है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं न होती हों। महिलाओं और बच्चियों का जीवन तो हर क्षण असुरक्षित दिखाई देता हैं। पुलिस और प्रशासन का अपराधी पर तो बस नहीं चलता है, बस निर्दोष और निहत्थें नौजवानों पर उसका डंडा खूब चलता है।

प्रणव मुखर्जी का निधन मेरी निजी क्षति, उनसे मेरे निकट मित्रवत संबंध थे : मुलायम

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा कराने के विरोध में उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नहीं खूनी हमला हुआ है। सत्ताधारी अपना दम्भ त्यागकर नौजवानों की मांग सुने। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।

श्री यादव ने कहा कि आज समाजवादी छात्र सभा के निर्वतमान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ‘देव‘ के नेतृत्व में जब छात्र हितों के मुद्दों को लेकर सैकड़ों नौजवान प्रदेश की राज्यपाल महोदया को ज्ञापन देने जा रहे थे, गौतमपल्ली थाने के पास उन पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव, मनोज दुबे, जगराम पासवान, अमित कुमार, हिमांशु पुरैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाठीचार्ज से एक दर्जन युवा नेता घायल हुए है। इनमें वाराणसी के छात्रनेता महेश यादव एवं सिद्धार्थ नगर के मोनू दुबे की हालत गम्भीर है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी छात्र सभा के ज्ञापन में मांग की गई कि नीट, जेईई सहित विभिन्न प्रतियोगी तथा स्नातक, परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित की जाय। छात्रों पर फीस जमा करने के लिए दबाव न बनाएं और उस कारण परीक्षाफल न रोका जाय। भाजपा सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगे तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता के 245 पदों पर आरक्षण नियमावली के तहत ही भर्तियां हों।

गोरक्षपीठ का अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि आन्दोलन से गहरा सम्बन्ध रहा है : योगी

श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष में अंधी होकर काम कर रही है। जब क्लैट की परीक्षा स्थगित हो गई है तो जेईई और नीट की परीक्षा कराने की हठधर्मी क्यों। कानून व्यवस्था का हाल यह है कि भाजपा सरकार चंदौली से अपहृत युवक अनमोल यादव को बचाने में विफल रही।

उन्होंने कहा कि रायबरेली के लालगंज थाने में थर्ड डिग्री टार्चर से दलित युवक मोहित की मृत्यु हो गई। उसे तीन दिन थाने में बंद रखा गया। आगरा में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद शव जलाने का प्रयास किया गया। बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसका चेहरा कुचला गया।

संकटमोचक प्रणव मुखर्जी दो बार प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गये : कांग्रेस

श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला गोरखपुर में 28 दिनों में 14 हत्याएं हो गई। बदायूं के एक थानाध्यक्ष का वीडियों बताता है कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार कितना फैला है और पुलिस जनता की नहीं रिश्वत देने वाले अपराधियों की मित्र हैं। थानाध्यक्ष का कहना है, ‘बस हाँ करो, हमारे पास सब इलाज हैं।‘

Exit mobile version