Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है

akhilesh yadav

akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहती है।

बाबा साहेब ने संविधान में प्रतिष्ठा और अवसर की समता की जो गारंटी दी थी, जिसकी अवहेलना करते हुए अब भाजपा सरकार आरक्षण समाप्त करने की कोशिश में है। नफरत और समाज को बांटने की राजनीति चलाकर भाजपा ने पूरे समाज में जहर घोल दिया है।

सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉज़िटिव, 5 हॉस्पिटल में एड्मिट

अखिलेश यादव के निर्देश पर भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी 14 अप्रैल को देशव्यापी ‘दलित दिवाली‘ मनाएगी। प्रदेश के प्रत्येक जनपद और देशभर में कार्यकर्ता सायं समाजवादी पार्टी कार्यालय, अपने घरों पर, सार्वजनिक स्थल अथवा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर दीपक जलाकर बाबा साहेब को श्रद्धा के साथ नमन करेंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश से भेंटकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में हो रही अनियमिताओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा. समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में रामवृक्ष सिंह यादव सदस्य विधान परिषद, के.के. श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चन्द्र तथा मेहताब सिंह शामिल थे।

नक्सलियों के चंगुल से वापस लौटे CRPF जवान से गृहमंत्री अमित शाह ने की बात

अखिलेश यादव के निर्देश पर चित्रकूट, आगरा एवं बहराइच में पुलिस उत्पीड़न और गोरखपुर तथा गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटरनोएडा) में नृशंस हत्याकाण्डों की जांच के लिए गठित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के जांच दल जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और पीड़ित के परिवारीजनों से भेंट करने के उपरांत पार्टी मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Exit mobile version