Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखिलेश को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और यूपी को सपा पर नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तरफ से कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है, जिसके लिए उन्हें माफी माननी चाहिए।

अखिलेश यादव नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, बोले-कहां है कोरोना?

https://twitter.com/kpmaurya1/status/1345316152608579585

बता दें कि शनिवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए  कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। इस पर पलटवार करते हुए  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है।

जानें क्या कहा था अखिलेश यादव ने ?

अयोध्या से आए साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूं। मैं बीजेपी के टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम भाजपा का टीका नहीं ले सकते।

उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने तो सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है। मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है। सरकार ने कभी माना ही नहीं कि कोरोना है।

Exit mobile version