लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। श्री यादव ने अपने ट्वीट में हरदोई में हुए ट्रिपल मर्डर और कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान हुए बवाल को लेकर निशाना साधा है।
आज इधर हरदोई में तीन लोगों की हत्या ने शासन की पोल खोल दी है और उधर कन्नौज के तिर्वा में भूमि विकास बैंक के चुनाव में पुलिस भाजपा प्रत्याशी की अनुचित मदद करने तथा सपा प्रत्याशी के समर्थकों को वोट से वंचित करने में लगी है.
पुलिस अगर ये सब करेगी तो क़ानून-व्यवस्था कौन सँभालेगा? pic.twitter.com/f6IaBL7f9x
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 1, 2020
अखिलेश यादव ने कहा कि हरदोई में तीन लोगों की हत्या ने शासन की पोल खोल दी है। उधर कन्नौज के तिर्वा में भूमि विकास बैंक के चुनाव में पुलिस भाजपा प्रत्याशी की अनुचित मदद करने तथा सपा प्रत्याशी के समर्थकों को वोट से वंचित करने में लगी है। पुलिस अगर ये सब करेगी तो कानून-व्यवस्था कौन संभालेगा?
जम्मू कश्मीर में भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद और हथियार बरामद
बता दें कि हरदोई में एक आश्रम में तीन लाेगों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। सुबह तीन खून से लथपथ शवों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं कन्नौज में भूमि विकास बैंक के चुनाव की वोटिंग के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में बवाल के बाद पथराव हो गया। जिसमें एक एसओ घायल हो गया है। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रशासन अनुचित मदद कर रहा है।
सहकारी विकास बैंक के अध्यक्ष पद पर मंगलवार को हो रहे मतदान में भारी हंगामा हो रहा है। तिर्वा थाना क्षेत्र में समाजवादी पाटी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पुलिस प्रसाशन पर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में सड़क पर बैठकर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है । इसके अलावा घटना स्थल पर पथराव की सूचना भी मिली है।